बरेली के पास बसा है स्वर्ग से भी सुंदर हिल स्टेशन, छुट्टियों में जाने का बना लें प्लान

Zee News Desk
Dec 20, 2024

अगर आप बरेली के आस-पास रहते हैं और हिल स्टेशन पर घुमने का प्लान बना रहें हैं

हम ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसकी खूबसूरती कमाल की है और आप वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं

बरेली के नजदिक इस हिलस्टेशन का नाम भीमताल है जो स्वर्ग से भी सुंदर है

ये बरेली से लगभग 130 घंटे दूर है जहां 3 से 4 घंटे में पहुंच सकते हैं

जंगलो और झरनो से घिरे हिल स्टेशन को देख कर ताजगी का एहसास होगा

यहां के झीलों में आप बोटिंग का आंनद ऊठा सकते है

यहां काफी पहाड़ी स्थित है जहां आप ट्रैकिंग का अहसास हो सकता है

भीमताल में कई सारे प्राचीन मंदिर स्थीत हैं जहां जाने के बाद आप दर्शन का प्लान बना सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story