चकराता से कुछ ही दूरी पर बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारे देख ठहर जाएंगी नजरें

Zee News Desk
Sep 26, 2024

चकराता हिल स्टेशन

उत्तराखंड का चकराता हिल स्टेशन इतना खूबसूरत है कि यहां टूरिस्ट काफी आकर्षित होते हैं.

औली हिल स्टेशन

चकराता के पास स्थित औली हिल स्टेशन बर्फीले घास के मैदान से घिरा हुआ है, जो करीब 99 किमी की दूरी पर बसा हुआ है.

देहरादून हिल स्टेशन

चकराता से लगभग 88.4 किमी की दूरी पर देहरादून हिल स्टेशन है. यहां का नजारे बेहद शानदार है.

मसूरी हिल स्टेशन

उत्तराखंड के चकराता के पास ही बेहद खूबसूरत मसूरी हिल स्टेशन है, जो करीब 98.6 किमी दूर है.

धनोल्टी हिल स्टेशन

चकराता से लगभग 123 किमी की दूरी पर बसा धनोल्टी हिल स्टेशन भी काफी आकर्षक है.

ऋषिकेश हिल स्टेशन

चकराता के पास ही ऋषिकेश हिल स्टेशन भी है, जो करीब 126 किमी की दूरी पर स्थित है.

लंढौर हिल स्टेशन

नेचुरल ब्यूटी से भरपूर लंढौर हिल स्टेशन भी बहुत शानदार है. यह चकराता से महज 86 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story