रांची से मात्र 33 KM दूर है मनाली से भी खूबसूरत हिल स्टेशन, जहां घूमने दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Sep 16, 2024

रांची प्रमुख शहर

रांची शहर भारत के प्रमुख शहरों में शामिल है. इसकी खूबसूरती के आगे कई हिल स्टेशन फीके दिखाई पड़ते हैं.

रांची के पास हिल स्टेशन

रांची के पास एक बहुत सुंदर हिल स्टेशन है. जिसके नजारे टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं.

पतरातु हिल स्टेशन

रांची के पास पतरातु हिल स्टेशन है, जो काफी खूबसूरत और आकर्षक है.

घने जंगल और घुमावदार सड़कें

पतरातु हिल स्टेशन के घने जंगल और घुमावदार सड़कें बेहद ही खास और नजारों से भरपूर हैं.

नेचुरल ब्यूटी से भरपूर

पतरातु हिल स्टेशन नेचुरल ब्यूटी से भरपूर है. यहां टूरिस्ट अक्सर प्रकृति की सुंदरता को भी महसूस करने आते हैं.

घूमने का सही समय

रांची के पास स्थित पतरातु हिल स्टेशन घूमने का सही समय मार्च से अक्टूबर तक का है.

रांची से पतरातु हिल स्टेशन की दूरी

रांची शहर से पतरातु हिल स्टेशन की दूरी 32.9 किमी है. जो लगभग 33 किमी मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story