अलीगढ़ के पास घूमें ये शानदार हिल स्टेशन, दिल हो जाएगा फिदा
Zee News Desk
Jul 08, 2024
लैंसडाउन
अलीगढ़ से मात्र 300 किमी की दूरी पर स्थित उत्तराखंड का लैंसडाउन भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. यहां आप जंगल सफारी का मजा भी ले सकते हैं.
नैनीताल
उत्तराखंड के नैनीताल की अलीगढ़ से दूरी मात्र 265 किलोमीटर है. यहां आप चिड़ियाघर, नैनी झील घूमने के साथ बोट राइडिंग भी कर सकते हैं.
जयपुर
देश के मशहूर हिल स्टेशन में शामिल राजस्थान का जयपुर शहर काफी फेमस है. इस हिल स्टेशन की अलीगढ़ से दूरी 300 किलोमीटर है. यहां आप हवा महल, सिटी पैलेस और जंतर मंतर घूम सकते हैं.
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अलीगढ़ से 450 किमी की दूरी पर है. यहां आप भूल भुलैया के साथ गोमती रिवर फ्रंट, ब्रिटिश रेजीडेंसी घूम सकते हैं और यहां के स्वादिष्ट पकवान भी जरूर चखें.
ऑली
उत्तराखंड के चमौली शहर में बसा ऑली गांव बेहद खूबसूरत और घाटियों से ढका हुआ है. यह अलीगढ़ से 500 किमी की दूरी पर है. आप यहां एडवेंचर ट्रिप का मजा ले सकते हैं.
मानेसार
अलीगढ़ से केवल 151.2 किमी की दूरी पर स्थित मानेसार खूबसूरत और आकर्षित करने वाली जगह है. यहां आप जंगल एडवेंचर रिट्रीट, कैप टिक्कलिंग का मजा ले सकते हैं.
मनाली
अलीगढ़ से 645.9 किमी की दूरी पर बसा मनाली बेहद फेमस हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती टूरिस्ट को काफी पसंद आती है.