बीड के आस-पास मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, ऐसा सुंदर नजारा और कहां!

AI Images

Zee News Desk
Aug 02, 2024

बीड

महाराष्ट्र राज्य में बसा बीड अपने ऐतिहासिक महत्त्व के लिए जाना जाता है.

हिल स्टेशंस

बीड के पास महाराष्ट्र के कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशंस हैं, जिन्हें इस वक्त एक्स्प्लोर करने का एक अलग ही रोमांच है. ये सारे हिल स्टेशंस महाराष्ट्र के टॉप हिल स्टेशनों की लिस्ट में शामिल हैं.

लोनावला

महाराष्ट्र के टॉप हिल स्टेशनों में से एक लोनावला को आखिर कौन नहीं जानता. इसकी प्राकृतिक सुंदरता किसी जन्नत से काम नहीं है. यहां हिल स्टेशन अपनी ट्रेकिंग के लिए फेमस है.

माथेरान

महाराष्ट्र में बसा माथेरान है तो छोटा-सा हिल स्टेशन, लेकिन यहां का व्यू देख आप इसके दीवाने हो जाएंगे. यह हिल स्टेशन पूरी तरह पॉल्यूशन फ्री है.

इगतपुरी

नाशिक जिले में स्थित इस हिल स्टेशन पर आप मेडिटेशन भी कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन नेचर लवर्स की पहली पसंद मणि जाती हैं.

महाबलेश्वर

अपनी स्ट्रॉबेरी के लिए फेमस ये हिल स्टेशन महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है.

खंडाला

यह हिल स्टेशन अपने हरे-भरे जंगलों और वाटरफॉल्स के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story