'छत्तीसगढ़ का शिमला' कहे जाने वाले इस हिल स्टेशन के आगे सबकुछ फीका, देखकर भूल नहीं पाएंगे

Zee News Desk
Jul 16, 2024

छत्तीसगढ़ के शानदार हिल स्टेशन

नैनीताल और ऊंटी के चक्कर में हम छत्तीसगढ़ के शानदार हिल स्टेशनों के बारे में बात ही नहीं करते. इसीलिए आज भी ये जगहें भीड़भाड़ और प्रदूषण से बची हुई हैं.

'छत्तीसगढ़ का शिमला'

घूमने का प्लान है तो छत्तीसगढ़ में कई सारे ऑफ्शन मिलेंगे. आइए बात करते हैं 'छत्तीसगढ़ का शिमला' के बारे में.

'मैनपाट'

"छत्तीसगढ़ का शिमला" कहे जाने वाले हिल स्टेशन का नाम 'मैनपाट' है.

आकर्षण का केंद्र

यहां पर ऊंची नीची पहाड़ियां और सुंदर झरने आकर्षण का केंद्र हैं.

हनीमून के लिए बेस्ट जगह

हनीमून या दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है.

मानसून का मौसम

मानसून के मौसम में यहां के झरनों और वादियों की खूबसूरती में कई गुना इजाफा हो जाता है. लोग यहां पर ट्रैकिंग के लिए भी आते हैं.

सनराइज और सनसेट

यहां की पहाड़ियों से सनराइज और सनसेट दोनों का नजारा काफी अच्छी तरीके से दिखता है.

शांति की तलाश

शांति की तलाश है, तो इससे बेहतर जगह और कुछ नहीं हो सकती.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के ऐसे कई सारे इलाके हैं , जिनकी खूबसूरती मनाली शिमला से कम नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story