Monsoon में पूर्वांचल के इन वॉटरफॉल्स को नहीं देखा तो क्या देखा…

Zee News Desk
Jul 10, 2024

भारत के अलग-अलग राज्यों में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं.

हर राज्य की अपनी एक विशेष पहचान और संस्कृति होती है जो आपकी ट्रिप को और ज्यादा दिलचस्प बना देते हैं.

आज हम आपको उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे ही टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताएंगे जो आपके मानसून ट्रिप को यादगार बना देंगे.

ये उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे वॉटरफॉल्स है जो आपको सुकून और शांति से भरा एक अलग ही फील देते हैं.

राजदारी, देवदारी वॉटरफॉल

यूपी के चंदौली जिले में मौजूद राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल करीब 65 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं. यहां का नेचुरल व्यू आपके आपके स्ट्रेस को यूं चुटकियों में दूर कर सकता हैं.

लखनिया वॉटरफॉल

यूपी के मिर्जापुर जिले में मौजूद इस वॉटरफॉल को यहां के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में गिना जाता है. अहरौरा के पास मौजूद लखनिया वॉटरफॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. ये वॉटरफॉल आपको Mirzapur वेब सीरीज में भी देखने को मिल जाएगा.

मुक्खा वॉटरफॉल

यूपी के सोनभद्र जिले में मौजूद इस वॉटरफॉल की मॉनसून के वक्त खूबसूरती देखते ही बनती है. फैमिली, फ्रेंड्स या फिर पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए ये एकदम बेस्ट जगह है.

सिद्धनाथ की दरी

यूपी के जौगढ़ में मौजूद सिद्धनाथ की दरी एक खास वॉटरफॉल है. अपने आसपास की हरियाली को लेकर फेमस ये वॉटरफॉल एक मुख्य टूरिस्ट स्पॉट भी है.

VIEW ALL

Read Next Story