दुर्ग की ये जगहें हैं बेहद शानदार, मानसून में नजारे देख झूम उठेगा दिल

Zee News Desk
Sep 03, 2024

मानसून

मानसून में घूमने के लिए दुर्ग की ये जगहें बेहद खूबसूरत हैं. आप यहां फैमिली, दोस्त या पार्टनर के साथ विजिट कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में स्थित दुर्ग एक ऐतिहासिक महत्व वाला शहर है. इस जगह सम्राट अशोक से लेकर मराठाओं ने भी शासन किया था.

तांडुला बांध

दुर्ग में स्थित बेहतरीन जगहों में एक यह जगह टूरिस्टों में बेहद खास है. यह जगह मानसून में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है.

मैत्री बाग

फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने करने के लिए यह जगह बेहद खास है.

सियादेवी मंदिर

घने जंगलों के बीच स्थित यह एक प्राचीन मंदिर है. यहां दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

पाश्र्वनाथ तीर्थ

दुर्ग में स्थित यह जगह जैन धर्म के लिए बेहद खास है. यहां दर्शन ले लिए सालों भर जैन अनुयायियों की भीड़ लगी रहती है.

गंगा मंदिर

यह मंदिर हिंदू धर्म की देवी या गंगा नदी को समर्पित नदी है. सुंदर वातावरण अपने मन को शांति देता है.

कर्कभट महापाषाण स्थल

यह जगह दुर्ग के सबसे शांत जगहों में एक है. यहां आपको बेहद शांति और सुकून का एहसास होगा.

VIEW ALL

Read Next Story