वेकेशन के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये लोकेशन, हवेली से लेकर झील तक सबकुछ है यहां

Zee News Desk
Jul 14, 2024

राजाओं की भूमि यानि की राजस्थान अपनी रंगीन संस्कृति को बिखेरता है. जो घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है.

यहां की शानदार हवेली, झील, मंदिर और बालू के टिब्बे सब कुछ देखने लायक है.

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अपने किलों के लिए जाना जाता है. यहां आप हवामहल, आमेर किला, जंतर-मंतर, और नाहरगढ़ किला घूम सकते हैं.

उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर बेहद खूसूरत है. इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है. आप यहां सज्जनगढ़ किला और फतह सागर झील घूम सकते हैं.

माउंट आबू

यह राजस्थान का इकलौता पहाड़ी इलाका है. यहां आप नक्की झील में बोटिंग व सनसैट पॉईंट से सनसैट का लुत्फ उठा सकते हैं.

पुष्कर

ये जगह पवित्र धामों में से एक है. यही एकलौता शहर है जहाँ ब्रह्मा को समर्पित एक मंदिर है. जिसके दर्शन करने लाखों लोग पहुंचते हैं.

जैसलमेर

जैसलमेर राजस्थान की “गोल्डन सिटी” के नाम से जाना जाता है. यहां के रेगिस्तान में आप ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story