अजमेर स्टेशन से 1 Km दूर है ये फेमस जगह, टूरिस्ट के लिए किसी जन्नत से कम नहीं

Zee News Desk
Sep 14, 2024

राजस्थान की राजधानी जयपुर से महज 135 किमी दूर बसा, अरावली की पहाड़ियों से घिरा शहर अजमेर, टूरिस्ट के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

अजमेर में घूमने के लिए कई जगहें हैं लेकिन अजमेर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अजमेर शरीफ दरगाह के लिए प्रसिद्ध है.

सूफी संत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की यह दरगाह भारत के सबसे अहम तीर्थस्थलों में से एक है.

अजमेर में स्थित अजमेर शरीफ दरगाह को मुगल शासक हुमांयू ने बनवाया था.

इस दरगाह में सूफी संत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की संगमरमर से बनी कब्र अतीत है. दरगाह पर फूल, चादर और मिठाईयां चढाएं जाने की परंपरा है.

अगर आप भी कभी इस दरगाह पर जाएं तो यहां होने वाली कव्वाली जरूर सुनें. यह आमतौर पर गुरुवार और शुक्रवार की शाम को होती है.

अजमेर में स्थित इस दरगाह में हर साल भारी संख्या में हर धर्म, हर पंथ के लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं.

यह दरगाह अजमेर रेलवे स्टेशन से करीब 1 Km दूर है. आप दरगाह के अलावा यहां आप ढाई दिन का झोपड़ा, आनासागर लेक जैसी शानदार जगह घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story