अजमेर से मात्र 18 Km दूर है राजस्थान का स्विट्जरलैंड, लगता है कि बस स्वर्ग यहीं है

Zee News Desk
Sep 06, 2024

किशनगढ़ राजस्थान राज्य के अजमेर जिले में स्थित एक नगर है.

किशनगढ़ आज राजस्थान की 'मार्बल नगरी' के नाम से विख्यात है. यहां एक बहुत ही खूबसूरत किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड भी है.

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. बरसात के मोसम में यहां का नजारा स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों जैसा ही दिखाई देता है.

डंपिंग यार्ड में घूमने के लिए किशनगढ़ की मार्बल एसोसिएशन से परमिशन लेना जरुरी है. डंपिंग यार्ड में घूमने जाने का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 6:00 तक है.

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में घूमने हर साल कई देशी-विदेशी टूरिस्ट आते हैं.

अब तक किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बॉलीवुड की कई फिल्में शूट हुई हैं. इसमें अनिल कपूर की फिल्म 'थार' , टाइगर श्रॉप और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’, कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस से प्यार करू' शामिल है.

यह जगह फोटोसूट और एल्बम सूट के लिए भी खूब फेमस है सुनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, सपना चौधरी सहित अन्य कलाकार यहां एल्बम की शूटिंग कर चुके है.

VIEW ALL

Read Next Story