बोरीवली से लगभग 1-2 Km दूर हैं ये फेमस जगहें, यहां पहुंचकर वापस लौटने का नहीं करता मन

Zee News Desk
Sep 10, 2024

मुंबई के उत्तर-पश्चिमी छोर पर स्थित बोरीवली परंपरागत रूप से आदिवासी और पूर्वी भारतियों के लिए जाना जाता है.

यहां ऐसे कई खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट हैं जो आपको इस मानसून जरूर एक्स्प्लोर करना चाहिए.

Sanjay Gandhi National Park

बोरीवली स्टेशन से लगभग 1km की दूरी पर स्थित इस नेशनल पार्क में एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है.

Gorai Beach

बोरीवली के गोराई बीच पर आप समुद्र के सामने के दृश्य, पहाड़ियों और पर्वतों के नजारों का शांत हवा के साथ आनंद ले सकते हैं.

Mandapeshwar Caves

बोरीवली रेल्वे स्टेशन से लगभग 2km दूर मंडपेश्वर गुफाओं को बुद्ध भिक्षुओं ने बनवाया था. यहां आप भगवान शिव के प्राचीन मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं.

Global Vipassana Pagoda

बोरीवली का ग्लोबल विपश्यना पैगोडा विश्व का सबसे बड़ा मेडिटेशन गुंबद है. यहां एक साथ करीब 8000 हजार लोग मेडिटेशन कर सकते हैं.

Kanheri Caves

बोरीवली में स्थित यह जगह संजय गांधी नेशनल पार्क का ही हिस्सा है, लेकिन यहां पहुंचने के लिए आपको साइकिल या बस से जाना होगा. यहां घूमने के लिए 109 गुफाएं मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story