बोरीवली से मात्र 1 Km दूर यह स्वर्ग सी प्राकृतिक जगह, हरियाली देख सब हो जाते हैं खुश

Zee News Desk
Sep 16, 2024

संजय गांधी नेशनल पार्क महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थानों और नेशनल पार्क में से एक है.

लोग अक्सर इस पार्क में पिकनिक और अपना वीकेंड मनाने आते हैं.

संजय गांधी नेशनल पार्क में आपको तालाब, जंगल और पहाड़, तीनों को घूमने का मजा मिलता है.

संजय गांधी नेशनल पार्क अपने सदाबहार घने जंगलों, पक्षियों, तितलियों और बाघों के लिए जाना जाता है.

संजय गांधी नेशनल पार्क में आप तेंदुए, बोअर्स, लायंस, फ्लाइंग फॉक्स, किंगफिशर, बर्ड्स और तितलियों को देख सकते हैं.

पार्क में ऐतिहासिक कन्हेरी की गुफाएं भी मौजूद हैं. कन्हेरी की गुफाओं में कुल 100 नव गुफाएं हैं.

बोरीवली रेलवे स्टेशन से संजय गांधी नेशनल पार्क की दूरी करीब 1 Km है.

VIEW ALL

Read Next Story