माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है. माउंट आबू अपने सुहावने मौसम और खूबसूरती के लिए फेमस है. जयपुर से 4-5 घंटे की ड्राइविंग कर यहां पंहुचा जा सकता है.

उदयपुर

जयपुर से करीब 6 घंटे की दूरी पर स्तिथ यह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां के पहाड़ और झील मानसून के समय एक अलग ही व्यू देते हैं.

पुष्कर

जयपुर शहर से कुछ दूरी पर स्तिथ पुष्कर अपने पवित्र मंदिर और झील में लिए फेमस है. मानसून में एक बार यहां आना तो बनता है.

रणथंभोर

रणथंभोर एक अद्भुत नेशनल पार्क है, जो प्रकृति प्रेमियों और जंगली जानवरों को देखने वालों के लिए एकदम सही जगह है. यह जगह जयपुर से 3 से 4 घंटे की दूरी पर स्तिथ है.

जैसलमेर

जैसलमेर भारत के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है. इसे "सुनहरी रेत का शहर" का शहर भी कहा जाता हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको जयपुर से 10 से 11 घंटे बाय रोड ड्राइविंग करनी पड़ सकती है.

भरतपुर

यह जगह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, लोहागढ़ किला, और गंगा मंदिर जैसे अनेक प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए फेमस है. जयपुर से इसकी दूरी 4 से 5 घंटे की है.

चित्तौरगढ़

राणा कुंभा पैलेस, फतह प्रकाश पैलेस, वीर विनोद, कीर्ति स्तंभ, राणा सांगा की समाधि, और मीरा मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. ये जगह जयपुर से 6 से 7 घंटे की दूरी पर स्तिथ है.

कुम्भलगढ़

कुम्भलगढ़ अपने किले लिए फेमस है. यहां स्थित किले के अंदर कई महल, मंदिर, और भवन हैं. यह जगह जयपुर से 6 घंटे की दूरी पर है.

सरिस्का नेशनल पार्क

सरिस्का में आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं. इस जगह पर जयपुर से 3 घंटे की ड्राइविंग कर पंहुचा जा सकता है.

बूंदी

जयपुर से करीब 4 घंटे का रास्ता तय कर आप इस जगह पहुंच सकते हैं. यह एक ऐतिहासिक शहर है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, भव्य वास्तुकला और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story