जैसलमेर के जान का टुकड़ा हैं ये 8 जगहें, इस दफा जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान
Zee News Desk
Sep 30, 2024
राजस्थान का शहर जैसलमेर घूमने की लिहाज से बड़ा ही खूबसूरत है. इसे 'गोल्डन सिटी' भी कहा जाता है.
सैम ड्यून्स
आप जब भी जैसलमेर जाएं तो सैम सैंड ड्यून्स जरूर घूमें. इस विशाल, लुढ़कते रेत के टीलों को देखकर आपको मजा आ जाएगा. यहां आप ऊंट की सवारी भी एंजॉय कर सकते हैं.
बड़ा बाग
जैसलमेर में बसी यह एक बड़ी ही यूनिक जगह है. यहां पुराने महाराजाओं के शाही ढंग से तैयार किए गए स्मारक देखने को मिलते हैं.
जैसलमेर किला
यह जैसलमेर में सबसे फेमस जगह है. इसके पीले बलुआ पत्थर के कारण इसको "स्वर्ण किला" भी कहा जाता है.
कुलधरा गांव
जैसलमेर स्थित कुलधरा गांव एक श्रापित गांव है जो थार रेगिस्तान में स्थित है. यह जैसलमेर से लगभग 17 किमी दूर स्थित है.
तनोट
तनोट को लोंगेवाला सीमा चौकी से निकटता के लिए जाना जाता है, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक प्रसिद्ध लड़ाई का स्थल था.
गड़ीसर झील
जैसलमेर के गड़ीसर झील में आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. झील के चारों ओर बने कई मंदिरों और तीर्थस्थलों को देख सकते हैं.
मंदिर पैलेस
जैसलमेर में मंदिर पैलेस एक आश्चर्यजनक विरासत होटल है जो आधुनिक सुख-सुविधाओं से भरा हुआ है.
पटवा हवेली
पटवों की हवेली असल में एक अमीर व्यापारी द्वारा अपने बेटों के लिए बनाई गई 5 हवेलियां हैं. इसकी वास्तुकला और सुंदरता हर किसी को आकर्षित करते हैं.