उदयपुर से 3 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, घूमकर मिलता है बेहद सुकून

Zee News Desk
Sep 03, 2024

माउंट आबू राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में स्थित एक बहुत ही फेमस और सुंदर हिल स्टेशन है.

उदयपुर से इसकी दूरी लगभग 165 Km है.

अपनी शांति और खूबसूरती के लिए फेमस इस हिल स्टेशन पर घूमने हर साल लाखों लोग आते हैं.

यहां का नेचुरल व्यूज लोगों को अपना बना लेता है जो की काफी अद्भुत है.

आप यहां नक्की झील देख सकते हैं. मीठे पानी की ये झील राजस्थान की सबसे ऊंची और फेमस झील है.

गुरु शिखर माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी होने के साथ ही ये देखने में भी बहुत खूबसूरत है. यहां भगवान दत्तात्रेय का मंदिर भी है.

माउंट आबू में आप माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूम सकते हैं. यहां कई सारे जंगली जानवर, पेड़-पौधे, पक्षियां आदि पाए जाते हैं.

माउंट आबू में स्तिथ अचलगढ़ किला एक बहुत की खूबसूरत किला है. इस किले को मेवाड़ के राजा राणा कुंभा ने एक पहाड़ी के ऊपर बनवाया था.

नक्की झील देखने जाएं तो टोड रॉक जरूर देखें. यह एक पत्थर है, जो मेंढक की तरह दिखता है. इसलिए इसे टोड रॉक कहा जाता है.

गोमुख मंदिर माउंट आबू के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story