मानसून में दोस्तों के साथ घूमें जयपुर का ये महल, कम खर्च में होगी बेस्ट ट्रिप

Zee News Desk
Jul 09, 2024

जयपुर अपने महल और सुंदर किलों के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है.

बरसात का मौसम इन किलों की सुंदरता में चार चांद लगा देता है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

आज हम आपको ऐसे महल के बारे में बताएंगे, जो आपके मानसून वेकेशन को खास बना देगा.

जल महल मानसागर झील में बना जल महल बेहद ही खूबसूरत है. हर मानसून में यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

इस महल में आप ऊंट की सवारी और घोड़े की सवारी कर सकते हैं.

यहां शाम के समय नाइट मार्केट, खाने पीने की मिनी चौपाटी लोगों को खूब पसंद आती हैं.

यहां पर्यटकों के लिए हैंडीक्राफ्ट, लाइफ स्टाइल और फैशन की दुकान मौजूद भी हैं.

रात के समय में यहां कल्चर नाइट होती है जिसमे जादू का खेल, राजस्थानी डांस और कठपुतली डांस दिखाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story