मेहंदीपुर के पास हॉन्टेड प्लेस ही नहीं, ये जगहें भी हैं फेमस, बालाजी के दर्शन करने के बाद जरूर बनाएं घूमने का प्लान
Zee News Desk
Aug 30, 2024
मेहंदीपुर बालाजी
राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी का बहुत प्रसिद्ध और प्रमुख मंदिर है. इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यहां भूत भगाए जाते हैं.
चांद बावड़ी
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से महज 24 किमी की दूरी पर चांद बावड़ी है. इसको एशिया की सबसे पुरानी स्टेप वेल में से एक कहा जाता है.
हर्षत माता मंदिर
राजस्थान के मेहंदीपुर से सिर्फ 24 दूर हर्षत माता मंदिर भी है. यह भी काफी प्रसिद्ध और धार्मिक मंदिर है.
भानगढ़ का किला
मेहंदीपुर से 80 किमी दूर भूतिया जगहों में से एक भानगढ़ का किला है. यह काफी ऐतिहासिक भी है.
माधोगढ़ किला
मेहंदीपुर का माधोगढ़ किले का निर्माण जयपुर के राजा- माधव सिंह ने करवाया था. यह मेहंदीपुर से 83 किमी दूर है. हालांकि अब इस किले को शाही होटल में बदल दिया गया है.
गेटोलाव
मेंहदीपुर मंदिर से 57 किमी दूर गेटोलाव है. इस तालाब में पक्षी भी देखने को मिलेंगे.
सरिस्का टाइगर रिजर्व
बाघ, चित्ता, तेंदुआ, जंगली बिल्ली जैसे जीव देखने के लिए मेहंदीपुर बालाजी से 74 किमी की दूरी पर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व जाना होगा.