ऋषिकेश घूमने गए लेकिन इन जगहों को नहीं किया एक्सप्लोर? अभी देख लें बेस्ट जगहों की लिस्ट

Zee News Desk
Aug 30, 2024

लक्ष्मण झूला

ऋषिकेश में घूमने के लिए यह टूरिस्टों के लिए बेहद शानदार जगह है. धार्मिक मान्यता के साथ ही यह एडवेंचर के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

राम झूला

ऋषिकेश में स्थित राम झूला गंगा नदी बन बना हुआ एक पुल है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं.

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित सबसे प्रसिद्ध घाट है. यहां डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

वशिष्ट गुफा

ऋषिकेश से कुछ दूरी पर स्थित यह जगह सप्तऋषियों में एक ऋषि वशिष्ट का आश्रम है. आप यहां पर शांति और सुकून के पलों को बिता सकते हैं.

गीता भवन

योग नगरी में स्थित ‘गीता भवन’ यहां होने वाले प्रवचनों, सत्संग और धार्मिक कार्यों के लिए फेमस है. यहां भी टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

योग केन्द्र

योग केंद्र शांति और आराम करने के लिए लोग पहुंचते हैं. यहां का शुद्ध वातावरण लोगों को बेहद पसंद आता है.

नीलकंठ महादेव मंदिर

ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए कई तरह के पहाड़ और नदियों से होकर गुजरना पड़ता है.

भरत मंदिर

यह मंदिर ऋषिकेश में स्थित सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में भगवान विष्णु जी की पूजा होती है.

अय्यपा मन्दिर

यह एक खूबसूरत व्यू से घिरा हुआ जगह है. इस जगह आप कई जानवरों, जंगलों और नदी घाटियों के शानदार नजरों का आनंद ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story