Solo Trip का बना रहे प्लान तो भारत की ये 7 जगहें हैं पैसा वसूल डेस्टिनेशन

Zee News Desk
Jul 25, 2024

आजकल कई सारे युवाओं की विश लिस्ट में Solo Trip की ख्वाहिश होती है. मगर कई लोगों को पता ही नहीं की Solo Trip के लिए भारत में कौन से बेस्ट डेस्टिनेशन हैं.

आज हम इन्हीं Solo Trip डेस्टिनेशन के बारे में बात करेंगे, जहां पर अकेले घूमकर आपको मजा आ जाएगा.

1. हम्पी

कर्नाटक में स्थित हम्पी उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिनको इतिहास से प्रेम है. यहां की ऐतिहासिक इमारते और कहानियां आपकी जर्नी को और खूबसूरत बना देंगी.

2. वाराणसी

दुनिया का सबसे पुराना शहर बनारस, अपने में ही कई सारी कहानियां समेटे हुए है. यहां पर हर गली में रोमांच है, अपनापन है. कई सारे लोग महादेव की नगरी में शांति पाने के लिए आते हैं.

3. मनाली

यूं तो मनाली के कई सारे फेमस स्पॉट्स पर लोगों की भींड रहती है. मगर यहां के कुछ ऐसे खूबसूरत शांति से भरे गांव भी मौजूद हैं, जहां पर आप वादियों का अकेले मजा उठा सकते हैं.

4. गंगटोक

सिक्किम राज्य की राजधानी गंगटोक, सुंदर वातावरण और नेचुरल ब्यूटी से भरा हुआ स्थान है. भीड़ कम होने के कारण Solo Trip के लिए ये बेस्ट जगह है.

5. नैनीताल

यहां की वादियां और सुंदर मौसम आपका मूड को एकदम मस्त रखेगा. यहां पर कई सारी जगहें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

6. वारकला

अगर आपको शांत समंदर के किनारे पसंद हैं. तो केरल का ये सुंदर कस्बा आपको बहुत पसंद आएगा.

7. जिभी

ये जगह हिमाचल प्रदेश में मौजूद है. Solo Trip के लिए ये सबसे बढ़िया जगह मानी जाती है. यहां पर जंगल और कॉफी के खेत आपका मन मोह लेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story