कैमूर की इन जगहों पर उठाएं मानसून का पूरा मजा, शानदार हैं नजारे

Zee News Desk
Jul 22, 2024

कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी

कैमूर की वाइल्डलाइफ सेंचुरी काफी फेमस है. यह बिहार का सबसे बड़ा अभ्यारण्य यानी सेंचुरी है.

करकट झरना

यह झरना कैमूर की पहाड़ियों के बीच में स्थित है. आप यहां खूब एंजॉय कर सकते हैं.

रोहतासगढ़ किला

कैमूर का रोहतासगढ़ किला काफी भव्य है. इस किले में प्रवेश करने के 83 दरवाजे हैं.

तेल्हार झरना

कैमूर में तेल्हार झरना है, जो देखने में काफी सुंदर है. यहां के नजारे शानदार हैं.

कैमूर पहाड़ी

कैमूर पहाड़ी काफी सुंदर और विशाल है. यहां आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.

दुर्गावती नदी

कैमूर की दुर्गावती नदी काफी फेमस है. इस नदी की वजह से यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

शेरगढ़ किला

कैमूर में स्थित शेरगढ़ किले को शेरशाह सूरी ने बनवाया था. यह काफी पुराना किला है.

VIEW ALL

Read Next Story