मिल गई ऋषिकेश की वो 8 जगह, जहां जाकर आप कहोगे जन्नत है जन्नत

Zee News Desk
Jul 08, 2024

मरीन ड्राइव

ऋषिकेश का आस्था पथ मरीन ड्राइव कहा जाता है. इस जगह की खूबसूरती टूरिस्ट को अपनी ओर खींचती है.

नीरगढ़ वाटरफॉल

ऋषिकेश का नीरगढ़ वाटरफॉल नेचर ब्यूटी के चलते बेहद खूबसूरत है. यह ऋषिकेश का सबसे बड़ा वाटरफॉल है.

झिलमिल गुफा

अगर आप ऋषिकेश में शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो ऋषिकेश की झिलमिल गुफा जरूर घूमें. ये तीन गुफाओं का एक समूह है.

ऋषिकुंड

ऋषिकेश में गर्म पानी पानी का झरना भी काफी फेमस है. ऋषिकुंड झरने में गर्म पानी बहता है. ऋषिकुंड काफी प्राचीन और सुंदर झरना है.

गरुड़ चट्टी झरना

ऋषिकेश से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गरुड़ चट्टी झरना भी काफी फेमस है. यहां की हरियाली टूरिस्ट को आकस्थिय करती है.

त्रिवेणी घाट

गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम का यह पवित्र स्थान है. यहां हर शाम 'महा आरती' होती है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं.

राजाजी नेशनल पार्क

उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व कहा जाने वाला ऋषिकेश का राजाजी नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ सफारी के शौकीनों के लिए बेस्ट है.

राम झूला

गंगा नदी के ऊपर बना ऋषिकेश का राम झूला काफी फेमस है. यह करीब 450 फीट लंबा है.

VIEW ALL

Read Next Story