वायनाड की ये जगह हैं बेहद खूबसूरत, मानसून में बन जाती हैं स्वर्ग

Zee News Desk
Jul 23, 2024

बाणासुर बांध

वायनाड का बाणासुर बांध पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है. यह एशिया का दूसरा और भारत का पहला सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है.

वाइल्डलाइफ सेंचुरी

वायनाड के वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कई दुर्लभ जीव देखने को मिलते हैं. यह केरल का दूसरा सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ सेंचुरी है.

एडक्कल गुफाएं

वायनाड की एडक्कल गुफाएं काफी बड़ी हैं. यह करीब 96 फीट लंबी और 22 फीट चौड़ी है.

चेंबरा पीक

वायनाड का चेंबरा पीक काफी ऊंचाई पर है. यहां के नजारे टूरिस्ट को काफी पसंद आते हैं.

सूचिपारा फॉल्स

वायनाड का सूचिपारा फॉल्स काफी खूबसूरत है. यहां करीब 100 से 200 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. इसका दृश्य काफी शानदार है.

सुल्थान बाथौरी

यह वायनाड का काफी ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह है. यहां टूरिस्ट काफी संख्या में घूमने आते हैं.

ट्री हाउस

केरल के वायनाड का ट्री हाउस बेहद आकर्षक है. यहां पेड़ों पर बने घर में रहना बहुत अच्छा अनुभव होता है. इसके साथ ही यहां नेचर वॉक, रैपलिंग का भी मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story