फतेहाबाद के पास बसी हैं ये ऐतिहासिक जगहें, नहीं घूमे तो होगा पछतावा

Zee News Desk
Aug 14, 2024

फतेहाबाद

फतेहाबाद हरियाणा का प्रमुख शहर है. इसके आस पास कई फेमस और ऐतिहासिक जगहें हैं, जो फेमस हैं.

अग्रोहा धाम

फतेहाबाद के पास अग्रोहा धाम प्रमुख धार्मिक स्थल है. यहां एक संग्रहालय भी है और यह महालक्ष्मी को समर्पित मंदिर है. यह फतेहाबाद से करीब 20 किमी दूर है.

हुमायूं मस्जिद

फतेहाबाद से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित हुमायूं मस्जिद भी प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है. यहां आपको मुगल आर्किटेक्चर का अच्छा उदाहरण मिलेगा.

लाट की मस्जिद

फिरोज शाह तुगलक द्वारा 14वीं सदी में बनवाई गई लाट की मस्जिद हरियाणा के फतेहाबाद से करीब 3 किमी दूर है. यहां आपको इस्लामी और हिंदू, दोनों आर्किटेक्चर का अच्छा उदाहरण मिलेगा.

बालाजी मंदिर

हरियाणा के फतेहाबाद से करीब 40 किमी की दूरी पर बालाजी मंदिर भी है. इस मंदिर में बालाजी की काले पत्थर की मूर्ति है. यह मूर्ति सोने के आभूषणों से सजी हुई है.

बनावली

हरियाणा के फतेहाबाद से करीब 16 किमी की दूरी पर बसा बनावली एक पुरातत्व स्थल है. यह सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़ी हुई है.

अशोक पिलर

फतेहाबाद में अशोक पिलर है, जो काफी फेमस है. पत्थर का यह स्तंभ टूरिस्ट के लिए प्रमुख जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story