बिजनौर से महज 30 किमी की दूरी पर स्थित है प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना

Zee News Desk
Jul 08, 2024

विदुर कुटी आश्रम

बिजनौर का विदुर कुटी आश्रम शहर से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. बताया जाता है कि महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण ने विदुर की इस कुटी में बथुए का साग खाया था.

सुलताना डाकू का किला

डाकू सुलताना ने 1920 के आस पास बिजनौर के एक किले पर कब्जा कर लिया था. तब से इस किले को सुलताना डाकू का किला कहा जाता है. यह किला टूरिस्ट को ऐतिहासिक जानकारी देने के साथ सुंदर नजारों के लिए भी फेमस है.

गंगा बैराज

यह बिजनौर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है. गंगा बैराज में श्रद्धालु स्नान करने आने हैं. साथ ही यहां से गंगा जी के सुंदर दृश्य भी दिखते हैं.

राजा का ताजपुर गिरजाघर

बिजनौर शहर से करीब 44 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजा का ताजपुर गिरजाघर अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिकता के लिए काफी फेमस है.

इंदिरा पार्क

बिजनौर का इंदिरा पार्क टूरिस्ट के लिए बेहतरीन जगह है. यह सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी मनोरंजन की अच्छी जगह है.

हेंडीक्राफ्ट

बिजनौर शहर से मात्र 30 किलोमीटर की दूसरी पर बसे नगीना नगर को हेंडीक्राफ्ट नगरी के रूप में पहचाना जाता है. यहां आप घूमने के साथ लकड़ी के कई अच्छे आइटम ले सकते हैं.

आम के बागान

बिजनौर में आपको घूमने के लिए आम के बागान भी मिलेंगे. यहां आप आम के मौसम में कई किस्म के आमों का मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story