फिरोजपुर की इन ऐतिहासिक और शानदार जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, यादगार रहेगी ट्रिप

Zee News Desk
Aug 13, 2024

हरिके वाइल्डलाइफ सेंचुरी

फिरोजपुर में बसा हरिके वाइल्डलाइफ सेंचुरी पंजाब ही नहीं, बल्कि देश के प्रमुख वाइल्डलाइफ सेंचुरी में से एक है. यहां आपको जरूर घूमना चाहिए.

सारागढ़ी मेमोरियल

फिरोजपुर का सारागढ़ी मेमोरियल 1948 में 36 सिख रेजिमेंट के 21 शहीदों की याद में बना मेमोरियल है.

गुरुद्वारा श्री जमानी साहिब

फिरोजपुर जिले में गुरुद्वारा श्री जमानी साहिब काफी फेमस है. यहां घूमना भी अच्छा अनुभव रहेगा.

शान-ए-हिंद-गेट

पंजाब के फिरोजपुर का शान-ए-हिंद-गेट प्रदेश के मुख्य आर्किटेक्चर द्वारा बनाया गया है. यह करीब 56 फीट ऊंचा है.

राष्ट्रीय शहीद स्मारक हुसैनीवाला

पंजाब के फिरोजपुर में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक हुसैनीवाला तीन प्रमुख क्रांतिकारी शहीदों सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करता है.

एंग्लो सिख युद्ध स्मारक, फिरोजशाह

फिरोजपुर में स्थित एंग्लो सिख युद्ध स्मारक शाहिद क्रांतिकारियों की याद दिलाता है.

चक सरकार वन

पंजाब के फिरोजपुर में स्थित चक सरकार वन भी प्रमुख स्थान है. यह पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story