जूनागढ़ के पास घूमें ये खूबसूरत जगहें, जिनके नजारे देखने दूर- दूर से आते हैं लोग

Zee News Desk
Jul 30, 2024

ऊपरकोट किला

जूनागढ़ का ऊपरकोट किला काफी ऐतिहासिक है. बताया जाता है कि यह किला करीब 2300 साल से भी अधिक पुराना है.

बौद्ध गुफाएं

गुजरात के जूनागढ़ में बौद्ध गुफाएं काफी प्रसिद्ध हैं. यहां काफी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं.

सक्करबाग प्राणी उद्यान

यह जूनागढ़ का प्रमुख उद्यान है. यहां आप जंगली सूअर, नील गाय सहित कई जानवर देख सकते हैं.

मोहब्बत मकबरा

जूनागढ़ में मोहब्बत मकबरा काफी प्रसिद्ध है. इस मकबरे की सरंचना आपको आकर्षित करेगी.

स्वामी नारायण मंदिर

गुजरात के जूनागढ़ का स्वामी नारायण मंदिर धार्मिक स्थल है. इस प्राचीन मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

दरबार हॉल संग्रहालय

जूनागढ़ का दरबार हॉल संग्रहालय काफी ऐतिहासिक है. यहां आप प्राचीन वस्तुएं देख सकते हैं.

वेलिंगटन बांध

जूनागढ़ का वेलिंगटन डैम घूमने के लिए परफेक्ट जगह है. सूर्यास्त के समय यहां का नजारा देखने लायक है.

VIEW ALL

Read Next Story