महेंद्रगढ़ की इन खूबसूरत जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा, तुरंत कर लें घूमने की तैयारी

Zee News Desk
Jul 29, 2024

चोर गुंबद

महेंद्रगढ़ का चोर गुंबद काफी फेमस इमारत है. इसका प्रयोग कीमती वस्तुओं के संग्रह के लिए किया जाता था.

बीरबल का छत्ता

हरियाणा के महेंद्रगढ़ ने स्थित बीरबल का छत्ता भी प्रमुख जगह है. अकबर के नव रत्नों में शामिल बीरबल के नाम इसका नाम रखा गया है.

जल महल

महेंद्रगढ़ का जल महल टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. यह एक आर्टिफिशियल झील से घिरा हुआ है.

लोहारू किला

महेंद्रगढ़ का लोहारू किला काफी ऐतिहासिक है. इस किले की वास्तुकला अनोखी है.

शोभा सरोवर

महेंद्रगढ़ जिले की शोभा सरोवर भी प्रसिद्ध झील है. यह टूरिस्ट के लिए अच्छा पिकनिक स्थल भी है.

इब्राहिम खान सूरी का मकबरा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में इब्राहिम खान सूरी का मकबरा भी है. यह काफी खूबसूरत है.

खालदा वाले हनुमानजी

महेंद्रगढ़ में खालदा वाले हनुमानजी एक प्रसिद्ध मंदिर है. बताया जाता है कि यह करीब 6000 साल से भी ज्यादा पुराना मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story