अहमदाबाद से 100 किलोमीटर दूर स्थित हैं ये 5 बेस्ट जगहें, छुट्टियों में बना लें जाने का मन

Zee News Desk
Dec 06, 2024

अगर आपका अहमदाबाद जाने का प्लान बन रहा है तो आप अहमदाबाद के आस पास बसे इन खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं

अहमदाबाद से सिर्फ 100 किमी के भीतर बसे इन घुमने वाले जगहों पर वहां के लोग विकेंड्स पर भी जा सकते हैं

अक्षरधाम मंदिर

गांधीनगर शहर में स्थित अक्षरधाम मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है, यहां लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं

नलसरोवर पक्षीं अभ्यारण्य

नलसरोवर गुजरात का सबसे बड़ा पक्षीं अभ्यारण्य है जहां कॉफी खूबसूरत पक्षी पाए जाते हैं

दांडी कूटीर

महात्मा गांधी को समर्पीत ये संग्राहलय दुनिया का सबसे बड़ा संग्राहलय है यहां गाधीं जी से रिलेटेड सबकुछ मिल जाएगा

जंजारी झरने

मानसून के समय में जंजारी का झरना देखने जा सकते हैं यह देखने कॉफी खूबसूरत और मनमोहक है

इन्द्रोदा नेचर पार्क

यह थीम पार्क बच्चों के लिए डायनासोर और वन्य जीवन के बारे में जानने के लिए बनाया गया है ये कॉफी खूबसूरत है

VIEW ALL

Read Next Story