अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ही नहीं ये जगहें भी हैं घूमने के लिए परफेक्ट, कर लें पूरी प्लानिंग

Zee News Desk
Aug 18, 2024

कांकरिया झील

अहमदाबाद की कांकरिया झील काफी खूबसूरत है. इस झील का निर्माण महाराजा भगवत सिंह ने 1451 में करवाया था.

साबरमती आश्रम

गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित साबरमती आश्रम महात्मा गांधी के विचारों और सत्याग्रह आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण स्थल है. इसका निर्माण 1915 में किया गया था.

सिदी सैय्यद मस्जिद

अहमदाबाद में सिदी सैय्यद मस्जिद है, जिसका निर्माण यहां के सुल्तान शाहबुद्दीन सायद नामक शासक ने 1573 में करवाया था. इसका आर्किटेक्चर शानदार है.

हुथीसिंह जैन मंदिर

अहमदाबाद में जैन तीर्थस्थल के रूप में स्थित हुथीसिंह जैन मंदिर है. इसका निर्माण सन् 1848 में हुआ था. यहां भारत ही नहीं विदेश से भी लोग आते हैं.

तीन दरवाजा

अहमदाबाद का तीन दरवाजा काफी प्रसिद्ध दरवाजा है. यहां घूमना यादगार रहेगा.

वस्त्रपुर झील

अहमदाबाद की वस्त्रपुर झील के चारों ओर हरियाली आपको शांति और सुकून महसूस कराएगी. इसके किनारे आप काफी देर बैठकर नेचर का मजा ले सकते हैं.

इस्कॉन मंदिर

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित इस्कॉन मंदिर भी बेहद खास और पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story