Assam Tourist Places: कामाख्या देवी मंदिर, काजीरंगा नेशनल पार्क सहित ये हैं असम में घूमने के लिए बेस्ट प्लेसेस

Zee News Desk
Aug 05, 2024

काजीरंगा नेशनल पार्क

काजीरंगा नेशनल पार्क, भारत में पाए जाने वाले एक सींग वाले गैंडे का घर है. यह जगह सबसे महत्वपूर्ण वन्यजीव पर्यटक आकर्षणों में से एक है. दलदली हिरण, हाथी, पैंगोलिन, बंगाल फॉक्स, तेंदुए, फ्लाइंग गिलहरी, भालू आदि देखने को मिल सकते हैं.

मानस राष्ट्रीय उद्यान

मानस राष्ट्रीय उद्यान असम में भूटान-हिमालय की तलहटी में स्थित दुनिया के सबसे खूबसूरत और अछूते वन्यजीव आवासों में से एक है. यहां का नजारा देख आप दांग रह जाएंगे.

कामाख्या मंदिर

यह देश का एक प्रमुख शक्तिपीठ हैं. कामाख्या देवी मंदिर दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किमी दूर है. यहां दर्शन के लिए देश विदेश से लाखों भक्त आते हैं.

चराईदेव

चराईदेव असम में तीसरा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. इसे सांस्कृतिक श्रेणी में विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई है.

उमानंद द्वीप

यह दुनिया का सबसे छोटा द्वीप है. यहां पहुंचकर आपको एक प्राचीन और शांत वातावरण का अनुभव होगा.

डिब्रूगढ़

यह शहर अपनी चाय के लिए फेमस है. डिब्रूगढ़ में आप चाय के बागानों में घूम सकते हैं. यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.

तेजपुर

तेजपुर असम के सबसे खूबसूरत और फेमस शहरों में से एक है. ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित तेजपुर अपने शानदार प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story