बदायूं में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, अपनी सजनी संग लीजिए मानसून का मजा

Zee News Desk
Jul 08, 2024

बदायूं

बदायूं जिला गंगा नदी के किनारे बसा हुआ बेहद खूबसूरत और सांस्कृतिक शहर है. इस जिले में घूमने के लिए एक से बढ़ के एक शानदार जगहें हैं.

बिरुआवाड़ी मंदिर

भगवान शिव को समर्पित यह बदायूं जिला का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. शांत और सुंदर वातावरण वाले इस मंदिर में भक्तों की खूब भीड़ लगती है.

बदायूं की जामा मस्जिद

बदायूं के जामा मस्जिद निर्माण इल्तुतमिश ने करवाया था. यह मस्जिद दिल्ली के जामा मस्जिद बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी जामा मस्जिद है.

मकइया जहां का मकबरा

सैयद वंश के शासक सैयद अलाउद्दीन आलम शाह ने अपनी मां की कब्र पर निर्माण कराया था. यह जगह बेहद सुंदर और प्रेमी जोड़ियों के लिए खास है.

रापड़ गुंबद

बदायूं शहर का गुबंदों में एक रापड़ का गुंबद फेमस है. यह जगह ऐतिहासिक धरोहर को प्रस्तुत करता है.

इखलास खां का रोजा

नवाब इख्लास खान की बेगम ने अपने पति की याद में मकबरा का निर्माण करवाया. इस मकबरा को इखलास खां का रोजा के नाम से भी जानते हैं. इसे बदायु के ताजमहल के नाम से भी जाना जाता है.

बीवी चमन आरा का मकबरा

यह मकबरा नवाब फरीद की बेटी चमन आरा की कब्र पर बना है. मकबरे में कब्र का निशान लगभग खत्म हो चुका है. मकबरे के बाहर कुआं आज भी मौजूद है जो अब बंद है.

VIEW ALL

Read Next Story