भंडारदरा की इन 7 जगहों पर टूरिस्ट को मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा, सुकून और शांति का भी होगा अहसास

Zee News Desk
Sep 10, 2024

विल्सन डैम

महाराष्ट्र के भंडारदरा में विल्सन डैम है, जो परवर नदी पर बना है. यहां आप पिकनिक भी मना सकते हैं.

अंब्रेला फॉल्स

भंडारदरा में स्थित अंब्रेला फॉल्स काफी खूबसूरत और शानदार है. यह काफी ऊंचाई से गिरता है.

रंधा फॉल

भंडारदरा में रंधा फॉल है, जो बेहद खूबसूरत नजारों के साथ टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है.

आर्थर झील

महाराष्ट्र की आर्थर झील काफी शांत और सुंदर झील है. यहां के आसपास हरियाली भी है.

माउंट कालसुबाई

भंडारदरा का माउंट कालसुबाई न सिर्फ काफी ऊंचा है, बल्कि काफी खूबसूरत भी है.

अगस्त्य ऋषि आश्रम

भंडारदरा में स्थित अगस्त्य ऋषि आश्रम का उल्लेख रामायण में भी मिलता है. यह काफी प्रसिद्ध आश्रम है.

रतनवाड़ी गांव

भंडारदरा में रतनवाड़ी गांव भी है, जो ट्रैकिंग लवर्स के लिए काफी शानदार है.

VIEW ALL

Read Next Story