दो राज्यों की राजधानी वाले इस शहर में मिलेंगे बेहतरीन नजारे, तस्वीरें देखते ही बना लेंगे घूमने का प्लान
Zee News Desk
Aug 16, 2024
चंडीगढ़ 2 राज्यों की राजधानी
चंडीगढ़ दो राज्यों की राजधानी वाला शहर और केंद्र शासित प्रदेश है. यहां के नजारे बेहतरीन हैं.
रॉक गार्डन
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है. इस गार्डन की खूबसूरती भी बेहद खास है.
सुखना लेक
चंडीगढ़ की सुखना लेक शांति और सुकून का अहसास कराएगी. यहां सर्दियों में तो प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं.
वॉर मेमोरियल
चंडीगढ़ में वॉर मेमोरियल भी है, जो 1947 में देश को आजाद कराने में शहीद हुए सेना, वायुसेना और नौसेना के करीब 8459 जवानों की याद में बना हुआ है.
म्यूजियम
चंडीगढ़ के म्यूजियम भी टूरिस्ट के लिए काफी खास है. यहां आपको सरकारी संग्रहालय, आर्ट गैलरी, वास्तुकला संग्रहालय, प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय, उच्च न्यायालय संग्रहालय जरूर देखना चाहिए.
नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम
चंडीगढ़ में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम भी है. यहां सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर आज तक के 5000 वर्षों के भारतीय इतिहास से जुड़ी वस्तुएं और जानकारी मिलेगी.
छतबीर चिड़ियाघर
चंडीगढ़ का छतबीर चिड़ियाघर भी घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां आपको कई जानवर देखने को मिलेंगे.