बड़ा ही खूबसूरत है फतेहपुर, घूमने के लिए ये टॉप लोकेशंस हैं मौजूद

Zee News Desk
Aug 21, 2024

खूबसूरत जगह

राजस्थान के सीकर जिले में बसे इस शहर में आपको कई खूबसूरत जगह घूमने को मिलती हैं.

फतेहपुर

फतेहपुर लोकप्रिय रूप से शेखावाटी की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. यहां घूमने के लिए महल और मंदिर मौजूद हैं.

द्वारकाधीश मंदिर

यह मंदिर 19वीं शताब्दी में सेठ आशाराम जी पोद्दार द्वारा बनवाया गया है. यह इमारत शेखावाटी के फ्रेस्को चित्रों से समृद्ध है.

दो जांटी बालाजी धाम

यह एक प्रसिद्ध भगवान हनुमान मंदिर है जो चमत्कारों से भरा हुआ है. यह भक्तों की मनोकामना पूरी करने के लिए जाना जाता है.

सिंघानिया हवेली

अपनी अद्भुत बनावट के लिए फेमस यह एक शानदार हवेली है. इसे सेठ जगन नाथ सिंघानिया जी द्वारा 1857 से 1860 तक 3 साल की अवधि में बनवाया गया था.

नादिन ले प्रिंस सांस्कृतिक केंद्र

नाडिन ला प्रिंस सांस्कृतिक केंद्र पहले देवड़ा हवेली के नाम से जाना जाता था इसे एक “ओपन आर्ट गैलरी” के रूप में भी जाना जाता है.

लक्ष्मी नारायण मंदिर

यह एक भव्य मंदिर है. इसका प्रवेश द्वार, कटावदार मेहराब व भित्ति चित्रों से सुसज्जित है.

VIEW ALL

Read Next Story