फाजिल्का की इन शानदार जगहों को बनाएं अपनी ट्रिप का हिस्सा, मानसून में हो जाती हैं बेहद सुंदर

Zee News Desk
Aug 14, 2024

फाजिल्का

पंजाब का फाजिल्का काफी खूबसूरत जिला है. इस किले में कई प्रमुख और ऐतिहासिक जगहें हैं.

घंटाघर

पंजाब के फाजिल्का में घंटाघर काफी पुराना और फेमस है. इसका निर्माण 1947 से पहले हुआ था. यह शहर की प्रमुख पहचान है.

एमु फार्म

पंजाब के फाजिल्का में एमु फार्म है. इसमें एमु बर्ड्स के करीब 45 जोड़े देखने को मिल सकते हैं. यह इस जिले के कटेहरा गांव में है.

आसफवाला वॉर मेमोरियल

पंजाब के फाजिल्का में स्थित आसफवाला युद्ध स्मारक 1971 के भारत और पाकिस्तान युद्ध के शहीदों की याद में बना संग्रहालय है.

सादकी रिट्रीट समारोह

फाजिल्का में स्थित सादकी रिट्रीट समारोह चेक पोस्ट है. यहां हर शाम को सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाता है.

टीवी टावर फाजिल्का

पंजाब के फाजिल्का में मौजूद टीवी टावर फाजिल्का को फाजिल्का एफिल टावर के नाम से भी जाना जाता है. यह टावर भारत का दूसरा सबसे ऊंचा मानव निर्मित ढांचा है.

ब्लैक बक सेंचुरी अबोहर

पंजाब के फाजिल्का में ब्लैक बक सेंचुरी अबोहर भी है. इसमें काले हिरण अपने विशिष्ट मुड़े हुए सींगों के साथ पूरे गांव भर में आजाद घूमते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story