अपनी दंगल के लिए जाना जाता है गंगापुर, मिठाई का स्वाद चख हो जाएंगे दीवाने

Zee News Desk
Aug 21, 2024

गंगापुर

राजस्थान राज्य के गंगापुर सिटी जिले में स्थित गंगापुर एक खूबसूरत शहर और नगरपालिका परिषद है.

फेमस

यह अपने मीठे व्यंजन खीरमोहन, आलू की स्पेशल सब्जी व टिक्कड़ और नवनिर्मित कुशलगढ़ बाबा श्याम मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.

मन्दिर

गंगापुर सिटी से 10 किमी की दूरी पर स्थित छोटी उदेई गांव में सुंदीरिया तालाब पर बना श्री काल भैरव बाबा का मन्दिर भी दर्शनीय हैं.

भैरो बाबा मंदिर

शहर के श्यरोली ग्राम मे भैरो बाबा का मंदीर स्थित है.

गूंजी मिठाई

गंगापुर सिटी की टोडाभीम तहसील की गूंजी मिठाई बहुत प्रसिद्ध है.

लहकोड़ माता मंदिर

गंगापुर सिटी के पीलोदा मै लहकोड़ माता मंदिर है तथा इसके पास ही एक सरोवर है.

दंगल

यहां टोडाभीम के करीरी गांव का दंगल बहुत फेमस है. यहां पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के पहलवान हिस्सा लेते है.

VIEW ALL

Read Next Story