बहुत घूम लिए उत्तराखंड और हिमाचल, अब कर्नाटक की इस खूबसूरत और शानदार जगह पर करें विजिट

Zee News Desk
Aug 05, 2024

विरुपाक्ष मंदिर

हम्पी का विरुपाक्ष मंदिर काफी खूबसूरत है. यह द्रविड़ आर्किटेक्चर से बना मंदिर है.

विट्ठल मंदिर

हम्पी के प्रमुख मंदिरों में से एक विट्ठल मंदिर बेहद आकर्षक मंदिर है. इसका डिजाइन भी अद्भुत है.

अंजनाद्री पहाड़ी

हम्पी में स्थित अंजनाद्री पहाड़ी राम भक्त हनुमान को समर्पित है. इस पहाड़ी के ऊपर 575 सीढ़ियों वाला हनुमान जी का मंदिर है.

लोटस महल

हम्पी का लोटस महल की खूबसूरती और आर्किटेक्चर दोनों जबरदस्त हैं. इस महल को चित्रागनी और कमल महल के नाम से भी जाना जाता है.

तुंगभद्रा नदी

हम्पी में स्थित तुंगभद्रा नदी काफी धार्मिक नदी है. टूरिस्ट यहां क्रूज का मजा भी ले सकते हैं.

मतंगा हिल

हम्पी में बसी मतंगा हिल का नजारा बेहद शानदार है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अनोखा अनुभव मिलेगा.

गगन महल

हम्पी का गगन महल की वास्तुकला और नक्काशी आपको जरूर प्रभावित करेगी. यहां के दृश्य बेहद सुंदर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story