जालना की ये जगहें हैं कुछ खास, इतिहास, धर्म और संस्कृति की दिखती हैं झलक

Zee News Desk
Aug 06, 2024

जालना

महाराष्ट्र के जालना जिले में भी बहुत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं जहां आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.

जांब समर्था

यह संत रामदास स्वामी का जन्म स्थल है. यह स्थान जालना जिले के घनसावंगी तहसील में है.

मजार-ए-मौलाई नूरुद्दीन साहब

यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है.

मत्स्योदरी देवी मंदिर

जालना शहर से 21 किमी दूर अंबाड़ में मत्स्योदरी देवी मंदिर स्थित है. मत्स्योदरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है जिसका आकार मछली (मत्स्य) जैसा है.

गुरु गणेश तपोधाम

गुरु गणेश तपोधाम जालना शहर में जैन लोगों का एक महत्वपूर्ण पवित्र स्थान है.

श्री गणेश मंदिर

हर गणेश चतुर्थी पर बहुत से तीर्थयात्री यहां भगवान की पूजा करने आते हैं. यहां अंगारिका चतुर्थी पर एक बड़ा मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story