झालावाड़ की ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत और शानदार, नजारे दिल को लुभा लेंगे

Zee News Desk
Aug 15, 2024

झालावाड़ फोर्ट

झालावाड़ फोर्ट को ‘गढ़ पैलेस’ के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह बेहद शानदार है और अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को आकर्षित करता है.

यह किला शहर के बीच में बना हुआ है. इस किले के अंदर रानियों का महल बेहद शानदार है.

झालरापाटन

झालावाड़ से लगभग 7 किमी. की दूरी पर स्थित यह जगह टूरिस्टों की फेवरेट जगह है. हरा-भरा बाग और मंदिर इस जगह की भव्यता को बढ़ाते हैं.

इस खूबसूरत जगह एक सूर्य मंदिर स्थित है. यहां घूमने के लिए दूर-दराज से टूरिस्ट आते हैं.

भवानी नाट्यशाला

यह जगह कला, थिएटर और कल्चर के लिए फेमस है. इस जगह कला प्रेमियों की भीड़ लगती है.

चंद्रभागा मंदिर

यह मंदिर चंद्रभागा नदी के किनारे स्थित है. यह मंदिर कई मंदिरों का समूह है. यह जगह शांति और खूबसूरत नजारों सराबोर है.

चंद्रभागा मंदिर समूह का सबसे खास मंदिर शांतिनाथ जैन मंदिर है. इन मंदिरों की नक्काशी और पेंटिंग बेहद सुंदर है.

गागरोन फोर्ट

बेसुमार खूबसूरती को समेटे हुए यह जगह झालावाड़ की शान कहा जाता है. यह किला बेहद खूबसूरत लोकेशन पर स्थित है.

यह किला जंगलों से घिरा हुआ है और किला के ठीक सामने अहु, काली और सिंध नदियाँ बहती हैं. जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story