कैथल की ये खूबसूरत जगहें, जिन्हें देखकर टूरिस्ट कहेंगे "बहुत सुंदर"

Zee News Desk
Sep 16, 2024

कैथल किला

हरियाणा के कैथल जिले में स्थित यह किला बेहद भव्य है. कैथल किला काफी ऐतिहासिक भी है.

भाई की बावली

कैथल में स्थित भाई की बावली भी काफी फेमस है. यह बावली एक प्राचीन कुंआ के रूप में बसी है.

कलायत मंदिर

कैथल जिले में कपिल ऋषि का घर माने जाने वाला कलायत मंदिर है. यह मंदिर बेहद प्राचीन बताया जाता है.

रजिया सुल्तान का मकबरा

कैथल में रजिया सुल्तान का मकबरा बना हुआ है. हालांकि अब यह मकबरा जर्जर स्थित में है.

थेहपोलर का टीला

हरियाणा के कैथल के पास थेहपोलर का टीला है. बताया जाता है कि इस टीले का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है.

हनुमान मंदिर

कैथल में बसा प्रभु राम जी के भक्त हनुमान जा का मंदिर भी है. इस मंदिर को भी काफी प्राचीन बताया जाता है.

गुरुद्वारा नीम साहिब

हरियाणा के कैथल में प्रताप गेट के पास गुरुद्वारा नीम साहिब है. यह गुरुद्वारा पूरे प्रदेश में फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story