कोलकाता की ये खूबसूरत जगहें मानसून में लगती हैं हिल स्टेशन से भी सुंदर, तुरंत बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Sep 21, 2024

हावड़ा ब्रिज

कोलकाता का हावड़ा ब्रिज बहुत फेमस है. हुगली नदी पर बना यह पुल बेहद की खूबसूरत लगता है.

विक्टोरिया मेमोरियल

हिल स्टेशन की तरह खूबसूरत विक्टोरिया मेमोरियल 21 हरे-भरे उद्यानों से भरा रानी विक्टोरिया की याद में बना है.

फोर्ट विलियम

कोलकाता का फोर्ट विलियम भी काफी फेमस है, जिसे कलकत्ता के ब्लैक होल के रूप में भी पहचाना जाता है.

संगमरमर महल

कोलकाता के संगमरमर महल में आपको कलात्मक मूर्तियां, सुंदर कांच के बर्तन के साथ कई वस्तुएं मिलेंगी. यह महल शाही परिवार का है.

टैगोर हाउस

कोलकाता में टैगोर हाउस भी है, जो भारत के सबसे प्रसिद्ध साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर का पूर्व निवास है. हालांकि अब यह म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है.

सुंदरवन

पश्चिम बंगाल की राजधानी में सुंदरवन है, जो भारत का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान है.

रवींद्र सरोवर

कोलकाता में स्थित रवींद्र सरोवर के आस पास जॉगिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. साथ ही यहां शांति का भी अनुभव होगा.

VIEW ALL

Read Next Story