बारिश में यूपी की 9 धांसू जगहें, भूल जाएंगे हिमाचल-उत्तराखंड के पहाड़

Alkesh Kushwaha
May 30, 2024

चित्रकूट हिल स्टेशन

पहाडी नज़ारों और प्राकृतिक सुंदरता के शौकीन हैं? तो लखनऊ से 231 किलोमीटर दूर स्थित इस टूरिस्ट स्थल का रुख जरूर करें. बरसात के मौसम में यहां का नजारा और भी मनमोहक हो जाता है.

कहां पर घूमें

यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, मंदाकिनी नदी और जानकी कुंड.

मथुरा-वृंदावन

यूपी में जन्माष्टमी और बारिश का मजा एक साथ. यूपी में जन्माष्टमी का त्यौहार अगस्त में ही मनाया जाता है, जब बारिश का मौसम भी होता है. तो क्यों न इस बार आप अपना ट्रिप यूपी में ही प्लान करें?

ढेर सारी जगहें

कृष्ण भक्तों के लिए तो यूपी स्वर्ग से कम नहीं, यहां श्री कृष्ण के कई मंदिर हैं. इनमें से श्री कृष्ण बलराम मंदिर, राधा रानी टेंपल, द्वारकाधीश मंदिर, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, गोवर्धन पर्वत, विश्राम घाट, कुसुम सरोवर और मथुरा म्यूजियम.

कानपुर की मोतीझील

यह झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.

सिकंदरा की कीथम झील

नाव विहार और पिकनिक के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

अलीगढ़ की शेखा झील

शेखा झील में आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे.

दुधवा नेशनल पार्क

बारिश में नेशनल पार्क भी घूमने लायक नजारा होता है. लखीमपुर में दुधवा नेशनल पार्क है, जहां आपको बाघ, गैंडे और हाथी जैसे जीव देखने को मिलेंगे.

नोएडा बर्ड सेंचुअरी

यहां आपको 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलेंगे.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व

यूपी के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व एरिया है जहां पर आप सफारी का आनंद ले सकते हैं. बारिश में पूरा इलाका ग्रीनरी दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story