मुंगेर में घूमने के लिए सबसे शानदार और धार्मिक जगहें, वीकेंड में दोस्तों संग बना लें प्लान

Zee News Desk
Nov 28, 2024

बिहार में स्थति मुंगेर के आसपास कई शानदार और खूबसूरत जगह स्थित है. यहां आप अपने दोस्तों संग विजिट कर सकते हैं.

मनपत्थर सीता चरण

मुंगेर में स्थित यह जगह सीता माता के चरण स्थापित हैं. यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.

कष्टहरणी घाट

कस्तहर्नी नाम के हिंदू ऋषि के नाम पर इस घाट का नाम रखा गया है. यहां डुबकी लगाने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं.

मीर कासिम की गुफा

यह जगह अब खंडहर में बदल गया है. आप यहां भी विजिट कर सकते हैं.

सीता कुंड

मुंगेर में स्थित इस जगह पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. सीता कुंड एक गर्म जल का कुंड है.

यहां रामकुंड भी मौजूद है. इस कुंड में ठंडा पानी रहता है. साथ ही यहां लक्ष्मण कुंड, भरत कुंड, और सतगुहन कुंड भी है.

पीर शाह नफाह मकबरा

यह जगह मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास है. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story