नागालैंड में ऊंची पहाड़ियों के साथ नेचुरल ब्यूटी के मिलेंगे ऐसे नजारे, स्विजरलैंड जैसा आएगा फील

Zee News Desk
Sep 03, 2024

कोहिमा

नागालैंड की राजधानी कोहिमा घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां की खूबसूरती देखने लाखों की संख्या में हर साल टूरिस्ट आते हैं.

मोकोकचुंग

अगर आप नेचर लवर हैं, तो मोकोकचुंग आपके लिए ही बनी बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के नजारे बेहद शानदार हैं.

दीमापुर

नागालैंड में दीमापुर बड़े और ऊंचे वॉटरफॉल, नदियों और नजारों के लिए प्रसिद्ध है.

तुएनसांग

यह म्यांमार की सीमा से सटा बेहद खूबसूरत शहर है. यहां आपको नेचुरल ब्यूटी का मजा मिलेगा.

मोन

ऊंची पहाड़ियों के नजारे और शांति वाली जगह की तलाश करने वाले टूरिस्ट के लिए मोन बेहतरीन जगह है.

जुकू वैली

नागालैंड की जुकू वैली इतनी खूबसूरत है कि यहां घूमने वाले टूरिस्ट इस जगह को बेहद पसंद करते हैं.

तौफेमा गांव

नागालैंड का तौफेमा गांव घने जंगलों और ऊंची पहाड़ियों के चलते काफी सुंदर लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story