पालघर में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये जगहें, वाइल्डलाइफ सेंचुरी के साथ किले और बीच करेंगे टूरिस्ट को आकर्षित

Zee News Desk
Sep 02, 2024

केल्वा बीच

महाराष्ट्र के पालघर में केल्वा बीच बहुत फेमस है. यहां आप वॉटर स्पोर्ट्स सहित कई एक्टिविटीज कर सकते हैं.

तुंगारेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी

महाराष्ट्र के पालघर के पास तुंगारेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी है, जो मौसमी झरनों के लिए फेमस है.

माहिम बीच

पालघर में माहिम बीच शांति और सुकून वाला बीच है. यहां आपको लहरों की आवाज करीब से सुनाई देगी.

पालघर किला

महाराष्ट्र का पालघर किला भी टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है. पालघर का यह किला काफी ऐतिहासिक है.

केलवा किला

पालघर में स्थित केलवा किला काफी फेमस है. इसका इतिहास काफी पुराना है.

जैन मंदिर

महाराष्ट्र के पालघर में जैन मंदिर काफी प्रमुख और धार्मिक स्थल है. यहां का आर्किटेक्चर देखने लायक है.

शिरगांव किला

पालघर का शिरगांव किला और उसके आसपास का नजारा देखने लायक है.

VIEW ALL

Read Next Story