पनवेल निकलने के लिए हो रही है देर, तो जल्दी से घूम लीजिए ये खूबसूरत जगहें

Zee News Desk
Sep 04, 2024

महाराष्ट्र

भारत के संपन्न राज्यों में से एक महाराष्ट्र बेहद ही शानदार और फेमस स्टेट है.

पनवेल हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के काफी खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशन में पनवेल हिल स्टेशन भी शामिल है.

कर्नाला बर्ड सेंचुरी

पनवेल का कर्नाला बर्ड सेंचुरी बहुत फेमस है. यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलेंगे.

प्रबलगढ़ किला

पनवेल का प्रबलगढ़ किला काफी ऊंचाई पर बना हुआ है. यहां की ट्रैकिंग काफी खतरनाक है.

कर्नाला किला

पनवेल के पास कर्नाला है. यह भी काफी विशाल और मजेदार ट्रैकिंग वाला किला है. इसमें दो किले हैं.

बल्लालेश्वर मंदिर

पनवेल के पास बल्लालेश्वर मंदिर भी बहुत प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है. प्रथम पूज्य गणेश जी को समर्पित इस मंदिर के अंदर दो गर्भगृह हैं.

अदाई वॉटरफॉल

पनवेल में घूमने के लिए अच्छी जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो अदाई वॉटरफॉल प्रमुख है. इसके पास एक बेहतरीन पूल भी है.

VIEW ALL

Read Next Story