प्रतापगढ़ की ये जगह हैं बेहद खूबसूरत, मानसून में इससे सुंदर कुछ नहीं

Zee News Desk
Aug 07, 2024

देवगढ़ पैलेस

प्रतापगढ़ में घूमने के लिए देवगढ़ पैलेस भी परफेक्ट जगह है. यहां आपको पहाड़ी से खूबसूरत नजारा दिखेगा.

सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य

प्रतापगढ़ का सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य भी घूमने के अच्छी जगहों में से एक है. यहां आप कई जंगली जानवर देख सकते हैं.

सीता माता मंदिर

राजस्थान के प्रतापगढ़ में सीता माता का मंदिर भी है, जो घने जंगल के बीच मौजूद है.

जाखम जलाशय

प्रतापगढ़ में स्थित जाखम जलाशय चारों तरह से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह जाखाम नदी पर बना है.

धूनी माता मंदिर

प्रतापगढ़ में धूनी माता मंदिर भी है, जो काफी शांति और सुकून से भरा धार्मिक स्थल है.

नालेश्वर महादेव मंदिर

प्रतापगढ़ का नालेश्वर महादेव मंदिर काफी प्राचीन है. यह महादेव को समर्पित मंदिर है.

दीपेश्वर तालाब

प्रतापगढ़ की प्रमुख जगहों में से एक दीपेश्वर तालाब काफी बड़ा तालाब है. यहां की खूबसूरती आपके बेहद पसंद आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story