जयपुर से 150 किमी की दूरी पर बसा है यह खूबसूरत शहर, कम खर्च में परिवार संग उठा पाएंगे आनंद
Zee News Desk
Dec 02, 2024
पुष्कर राजस्थान के अजमेर शहर के पास मौजूद एक सुंदर शहर है. जिसे गुलाब ‘उद्यान’ के नाम से भी जानते है.
यह शहर राजस्थान के सबसे पुराने शहरों में से एक है. जिसे घूमने के लिए देशी विदेशी पर्यटक दूर दूर से आते है.
अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों पर जाना न भूलें.
पुष्कर झील
पुष्कर झील 50 से भी ज्यादा झीलों से घिरी हुई है. यह झील हिंदुओं के लिए एक पवित्र जल निकाय है. इस झील में हजारों तीर्थ यात्री अपने पाप धोने के लिए आते है.
ब्रह्मा मंदिर
ब्रह्मा मंदिर को जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था. यहां सबसे महत्वपूर्ण त्योहार अक्टूबर और नवंबर के महीनों के दौरान आयोजित किए जाते है.
मान महल
सरोवर झील के किनारे मान महल पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. इस झील में आकर आप बोटिंग का मजा ले सकते है.
वराह घाट
पुष्कर में पाए जाने वाले विशाल घाटों में से एक वराह घाट है. जिसका नजारा शाम के समय में देखने लायक होता है. रोज रात को यहां होने वाली आरती लोगों के बीच काफी फेमस है.
नागा पहाड़
पुष्कर और अजमेर को एक पहाड़ी से विभाजित किया गया है. जिसे नागा पहाड़ के नाम से जाना जाता है. नागा पहाड़ अपनी चोटी से पुष्कर शहर का शानदार नजारा पेश करता है.
रणजी मंदिर
रणजी मंदिर का एक प्रमुख आकर्षण इसकी दक्षिण भारतीय वास्तुकला है खासकर ऊंचा गोपुरम. इसका निर्माण 1823 में किया गया था. यह लोकप्रिय पूजा स्थल भगवान विष्णु के अवतार भगवान रंगी को समर्पित है.