रणथंभौर की इन खूबसूरत जगहों पर बिताएं सुकून भरे पल, मानसून का मिलेगा भरपूर मजा

Zee News Desk
Aug 19, 2024

रणथंभौर नेशनल पार्क

राजस्थान के रणथंभौर में स्थित यह नेशनल पार्क बेहतरीन है. यहां आप टाइगर सहित कई जानवर देख सकते हैं और जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.

रणथंभौर का किला

रणथंभौर का किला न सिर्फ इस शहर का बल्कि पूरे राजस्थान के प्रमुख किलों में से एक है. किले के पास टूरिस्ट झीलों की खूबसूरती को भी निहारते हैं.

जोगी महल

रणथंभौर का जोगी महल भी काफी खूबसूरत है. पदम झील के बगल में बसा यह महल फिलहाल टूरिस्ट के लिए गेस्टहाउस बन गया है.

सुरवाल झील

राजस्थान के रणथंभौर में सुरवाल झील भी है. इस झील की शांति आपको आकर्षित करेगी.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर

रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर है. यहां तीन आंखों वाले गणेश जी हैं. यह काफी प्राचीन मंदिर है.

राजीव गांधी क्षेत्रीय संग्रहालय

रणथंभौर में स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय संग्रहालय में आपको दुर्लभ पौधों, जानवरों के साथ भूविज्ञान की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी.

काचिदा घाटी

राजस्थान के रणथंभौर में बेहद खूबसूरत काचिदा घाटी भी है. यहां घूमना यागदार रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story